शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रामकली के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं। घटना रात 9 बजे की है, जब रामकली का बेटा रामपाल मंदिर गया हुआ था। घर पर उनकी बहू दूसरे कमरे में सो रही थी। इसी दौरान रामकली ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।