डीआरडीए सभागार ऊना में पंचायती आम चुनाव-2025 की आरक्षण प्रक्रिया पर जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) द्वितीय संशोधन नियम, 2025 अधिसूचित कर राजपत्र में प्रकाशित किए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आरक्षण प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से लागू हो।