सूर्यपुरा और दावथ अंचल कार्यालय में शनिवार को 04 बजे सीओ और एसएचओ ने भूमि विवाद के निष्पादन के लिए लगाया जनता दरबार। सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि अंचल कार्यालय में एस आई अनामिका सुधा के साथ जनता दरबार लगाया गया इस दौरान अंचल क्षेत्र के चार गांव से चार मामले आए थे जिसमें दिनों पक्षों के उपस्थिति में दो भूमि विवाद के मामले का निष्पादन कर दिया गया है