फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के फतेहगंज कस्बे की रहने वाली प्रिया ने थाना पुलिस को शनिवार समय लगभग शाम के 6:30 बजे तहरीर देते हुए बताया दबंग दारू के नशे में घर के बाहर गंदी-गंदी गालियां दे रहा था महिला ने कहां घर में बहन बेटियां हैं और तुम दरवाजे पर गालियां दे रहे हो बस इसी बात से दबंग आग बबूला हो गया और महिला के साथ मारपीट कर दी जिसकी शिकायत महिला न पुलिस