एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण किया है। जिसमे एसएसपी द्वारा विशाल राठी कों कस्बा पुरकाजी चौकी इंचार्ज बनाया गया, सुरेन्द्र सिंह कों एसएसआई पुरकाजी बनाया गया है, नरेश सिंह कों बुढ़ाना मोड़ चौकी इंचार्ज बनाया गया है, राजकुमार बालियान एसएसआई खतोली बने है तों वही दीपक कुमार कों चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला बनाया गया है।