सिमरिया थाना क्षेत्र के चंडी माता मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।