दअरसल थाना तिलहर पुलिस ने छापेमारी कर कच्ची शराब बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को धनोरा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गर्रा नदी के किनारे से शराब बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त सत्येंद्र, राजकमल और मनोज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त धनोरा गांव के रहने वाले हैं।