भारतीय सेना के जवान सिकंदर राउत का पार्थिव शरीर गुरूवार की रात करीब 10 बजे पैतृक गाँव बिंद प्रखंड में उत्तरथू गांव पहुँचा। जहाँ उनके अंतिम दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हज़ारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किया और सिकंदर राउत अमर रहे का नारा भी लगाया. मालूम को ही नालंदा जिला के बिंद प्रखंड के उतरथु गाँव निवासी सिकंदर राउत जम्मू