यूपी पुलिस के सिपाही ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर किया सुसाइड, गांव डोमला में अमित का सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कारअहमदगढ़ निवासी अमित बिजनोर में था तैनात।परिजनों का आरोप..उत्पीड़न से परेशान था अमित, इसलिए किया सुसाइड।मृतक अमित के परिजनों ने बिजनौर पुलिस प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था अमित।