नवीन गल्ला मंडी कार्यालय में सुबह घंटा बजाया गया, सभी आढ़तियों एकत्र हुए और सर्व सहमति से गल्ला मंडी का अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता को व अन्य कार्यकारणी को चुना गया। दरसल पूर्व सांसद और गल्ला मंडी के संरक्षक नरेश अग्रवाल के निर्देश पर इस बार चुनाव नहीं हुआ।श्री अग्रवाल के निर्देश पर चुनाव समिति ने आज मंडी में घंटा बजाकर श्री टीटू को अध्यक्ष घोषित कर दिया।