दिघलबैंक थाना पुलिस ने दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य सड़क के टप्पू स्कूल चौक के पास एक टोटो से 7 लीटर देशी शराब को जब्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 52 वर्षीय जीत नारायण कामती एवं 40 वर्षीय मो. आफताब दोनों साकिन पुराना तुलसिया के रूप में हुआ है।