खबर CHC तारुन की है, जहां कुछ दिनों से स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में नीलगाय अपना डेरा जमाए हुए हैं, रात में अपने आवास से चिकित्सक सहित स्टाफ स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए काफी देर तक इधर-उधर देखने के उपरांत ही जाते है, कई बार तो पैदल आते समय अचानक सामने से नीलगाय दौड़ लगाते हुए निकल जाते हैं, जिससे चिकित्सक सहित स्टाफ काफी भयभीत भी है।