सरधना नगर के मोहल्ला बैरुन सराय निवासी बाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक अजहरुज्जमा घायल हो गए , घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई यह घटना सरधना खिर्वा रोड बाईपास पर घटित हुई कार सवाल घटना के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहा , पुलिस घटना की जांच में जुट गई