बेरमो के सीआईएसएफ की टीम ने शनिवार को छापामारी अभियान चलाकर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना के कोल डंप के पीछे जंगल में छुपाकर रखे गए करीब 1.53 टन अवैध कोयले को बरामद किया।समय लगभग साढ़े तीन बजे CISF अधिकारी से मिली जानकारी में बताया गया कि जब्त किए गए कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व उप कमांडेंट गारा अभिलाष व सहायक।