रूपवास कस्बे के धौलपुर रोड स्थित लीलाश्याम पैराडाइज में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिला स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन समारोह भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के विकास की मुख्य व पहली धुरी है और शिक्षक केवल मान सम्मान के लिए जीता है। शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।