शारदीय नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर मां नव चंडी देवी धाम में काकड़ आरती का आयोजन किया गया शनिवार रात 10:00 बजे मां कक्कड़ आरती में बड़ी संख्या में मानव चंडी देवी धाम पर भक्तों का पता लग रहा मंदिर के महंत बाबा गंगाराम के द्वारा पंच मशाल ज्योत से काकड़ आरती का आयोजन किया गया वही इस दौरान भक्तों ने माता रानी के आगे अपने मनोकामनाएं राखी