बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली बड़ा नहर में रविवार के देर साम करीब सात बजे एक 28 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बेतिया में फल बेचने का काम करता है। बताया जाता है कि युवक बेतिया से अपने घर जा रहा था। तभी मथौली बड़ा नाहर पर बाइक खड़ी कर दी चाबी बाइक में ही छोड़ दी और बाइक पर मोबाइल रख दिया और छलांग लगा दी।