मां दुर्गा की अष्टमी पूजा करने को लेकर चंद्रपुर क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक पूजा करने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान नर्रा पहाड़ी दुर्गा मंदिर, पपलो, तेलो, चंद्रपुरा में रेलवे स्टेशन, थाना मैदान, आदिपल्ली, पशिचम पल्ली, डी टाइप, झरनाडीह, दुग्दा में वरगाछ, सेंट्रल पूजा कमेटी दुग्दा, भंडारीदाह समेत कई जगहो.