बरौर में बृजेश के खंडहर पड़े मकान में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियो दुपट्टे के फंदे से रूरा थाना क्षेत्र के ठकुरन गढ़ेवा निवासी अजीत कुमार 22 का शव लटका मिला। अजीत करीब चार माह से बरौर निवासी बुआ रेखा के घर पर रह रहा था। सूचना पर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वही फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए साक्ष्य जुटाए हैं।