मध्यप्रदेश के बड़वाह का महेश्वर रोड एक बार फिर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है।नगर के जय स्तंभ से लेकर महेश्वर रोड पर करीब दो किमी से ज्यादा दूर स्थित टोल टैक्स तक मार्ग पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढों में बाईक सवार बच्चे,बुजुर्ग, महिलाएं इसमें पानी जमा होने से गिर रहे है।विदित रहे कि महेश्वर रोड के टोल टैक्स का संचालन अभी MPRDC के द्वारा किया जा रहा है।