राठ कस्बे की इंडियन बैंक में आज गुरुवार की दोपहर उसे समय हड़कंप मच गया जब दो टप्पेबाज महिलाओं ने अपनी टप्पेबाजी की कला से इंडियन बैंक में रुपए जमा करने के लिए आए बुजुर्ग के झोले से 49000 रुपये की चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। वही दिन दहाड़े बैंक में हुई टप्पेबाजी की इस घटना से अन्य बैंक के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।