बख्तियारपुर फतुहा सड़क मार्ग स्थित SH 106 पर ग्यासपुर के पास गुरुवार की शाम 6 बजे ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ने काफी मशक्कत के बाद पिकअप से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान फतुहा के केवला निवासी रामप्रवेश राय के रूप में हुई।