शुक्रवार को लायंस क्लब हरसूद युवांश के सदस्यों द्वारा हरसूद विकासखंड की कुछ शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों को कापियों का वितरण किया गया। शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग शासकीय माध्यमिक कन्या शाला छनेरा व शासकीय बालक शाला छनेरा में कापियों का वितरण किया गया। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे के लगभग शासकीय माध्यमिक शाला सडियापानी के विद्यार्थियों को कॉपियां वितरित की।