जबेरा दशलक्षण महापर्व की समाप्ति पर जबेरा जैन समाज के द्वारा शनिवार की शाम 5 बजे भव्य श्री जी की शोभा यात्रा निकाली।इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज जबेरा के तीनों मंदिरों के श्रीजी पालकी के साथ निकाले गए।द्वार द्वार रंगोली सजाई गई।गाजे बाजे के साथ नगर में श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई।