पुवायां नगर के मोहल्ला सतीशपुर निवासी आदर्श कुमार पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया घर की बिजली खराब हो गई थी वह बिजली ठीक कर रहे थे तभी कसभरा अस्तल निवासी सन्नी कश्यप शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो सन्नी कश्यप ने मारपीट की पुलिस ने मारपीट के मामले में सन्नी कश्यप का शांति भंग में चालान हुआ।