केनरा बैंक मटरूखा शाखा में शुक्रवार को 1 बजे कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दिवंगत खीरिया देवी के बीमा दावा राशि 2 लाख का चेक उनके पति भुनेश्वर पंडित को सौंपा गया। यह चेक केनरा बैंक मटरूखा की शाखा प्रबंधक सुनिति मिश्रण तथा मटरूखा गाम पंचायत मुखिया रविन्द्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया ।