बुधवार को सूरजगढ़ा प्रखंड में तीन स्थलों पर राजस्व महा अभियान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन हुआ. जहां कुल 1426 आवेदन प्राप्त किया गया. महेशपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर में आयोजित शिविर में अपराह्न 4 बजे राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार के द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. यहां कुल 399 आवेदन प्राप्त हुआ. उरैन पंचायत में 400 तथा मदनपुर में 627 आवेदन प्राप्त हुआ.