धर्मशाला में युवकों से यूरोप भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, ठगी का शिकार हुए युवक शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, शिकायत में युवकों ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को एजेंट बताकर नौकरी का झांसा देकर पैसों की ठगी की, लेकिन न तो उन्हें रोजगार मिला और न ही एजेंट से संपर्क हो पा रहा है, क्योंकि उसका मोबाइल बंद है।