दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के धोबना गांव में ट्रेक्टर के चपेट में आने से अरमान किस्कू नामक एक बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। यह घटना कल बुधवार शाम की है। जानकारी के अनुसार अरमान ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था।