धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भेलाय गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार की दोपहर करीब 12 बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि धराया वारंटी भेलाई गांव का शशि नंद यादव है. जिसे गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है. उक्त व्यक्ति के विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट जारी था.