तहसील टहरौली क्षेत्र के सिलोरी में एक हैंडपंप 5 महीने से खराब पड़ा हुआ है | जिसकी शिकायत मनोहन ने बताया कि उपजिलाधिकारी टहरौली से भी शिकायतों के बाद भी ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है | महिला तुलसा देवी ने कहा कि हैंडपंप सही नहीं होने के कारण पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है | जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |