थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जावरा चौकी पर युवक ने बैठकर अपना ट्रेलर जमाने के लिए रेल बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डालकर वायरस की है गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से चौकी पर बैठकर बनाई गई रेल का वीडियो सामने आया है युवक कौन है और कहां का निवासी है नहीं हो सकी है वायरल वीडियो कब का है पब्लिक या पुष्टि नहीं करता।