हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम गागेंडा मे 69वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागेड़ा में चल रही थी जिसका आज रविवार दोपहर करीब 4 बजे समापन हुआ। जिसमें 14 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान का कासोरिया ने प्राप्त किया व दूसरा स्थान गागेड़ा ने प्राप्त किया और छात्र वर्ग में सिद्धार्थ ग्लोबल अकैडमी आसींद ने