बिजली निगम का एक JE रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है मंगलवार करीब 4:00 मिली जानकारी के अनुसार JE ने भाजपा नेता एवं बिजली निगम के ठेकेदार भवानी सिंह से उसका बिल पास करने के लिए उससे रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत भवानी सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार को दी जिसके बाद टीम ने बिना देरी किए छापेमारी कर JE को 34000 की रिश्ववत सहित गिरफ्तार