वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा के समीप तेज रफ्तार ई रिक्शा की चपेट में आने से एक व्यक्ति जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान वासुदेव प्रसाद के रूप में की गई। बताया जाता है कि बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह जख्मी हो गए।