चतरा जिले के सिंदुआरी गांव के खिरखहुआ नदी से 32 घंटे बाद शनिवार के साढ़े चार बजे मृतक रीना देवी का शव मिला है।बताया गया कि सिमरातरी गांव के लोग बहे मवेशी की खोज कर रहे थे।अचानक नजर शव पर पड़ी.इसकी जानकारी परिजनों को दिया। परिजन पहुंच शव को कब्जे में किया।मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सुबह तेज पानी की धार में सियारी रामनगर गांव के सत्येंद्र दांगी तथा पत्नी