दलकी नंबर एक पंचायत के सारंग सुरेमनपुर गांव में लगभग चार महीने पहले बिजली के तार की चपेट में आने से जान गंवाने वाले राजन गुप्ता (38) के परिवार की मदद के लिए 'मदद संस्थान' आगे आया है। शुक्रवार के दिन में डेढ़ बजे मदद संस्थान बैरिया के अध्यक्ष सुनील पाण्डेय और सदस्य जितेंद्र गुप्ता ने मृतक की विधवा रेखा देवी को 5,000 रुपये का चेक सौंपा।