लक्ष्मणपुर इलाके में गंगा, टोंस और मगई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगहरा-रैया खाड़ी गांव का संपर्क मार्ग टूट गया। यदि जलस्तर और बढ़ता है, तो सरवनपुर और बेल्सीपाह गांवों का भी संपर्क टूट सकता है।