बुधवार की शाम छह बजे हुई हल्की बारिश ने शहर की सूरत बिगड़ कर रख दी। इस बारिश से कई मोहल्ले जहां बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हो गए हैं वहीं शहर का नवाडीह रोड पूरी तरह से नदी में तब्दील हो गया है। इस रोड मुंशी मोहल्ला से लेकर तालाब मोहल्ला तक सड़क पर, गली में और कई घरों में पानी ही पानी नजर आ रही है और थोड़ी ही बारिश से मुहल्ले के लोग हलकान हो रहे है।