प्रतापपुर गांव स्थित नहर में नहाने के दौरान सुधीर कुमार की 8 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी डूब गई। परिजन व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कड़ी मोशक्कत के बाद शव को 7 घंटे बाद शनिवार की रात 8:00 बजे ढूंढकर नहर से निकाला गया और शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां DM के आदेश के बाद देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है।