शनिवार की सुबह बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारी की। आरा-बक्सर फोरलेन पर दलसागर टोल प्लाजा के समीप सुबह 8 बजे से ही बक्सर और डुमरांव शहर की ओर जाने वाली ट्रकों और ट्रेलरों के परिचालन को पूरी तरह रोक दिया गया। प्रशासन का मानना था कि भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।