मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान के तहत, तसर सेरीकल्चर में कीट और रोग प्रबंधन पर एक जागरूकता कार्यक्रम 5 सितंबर, 2025 को खड़िबहार गांव, नारायणपुर जिले में आयोजित किया गया था। डॉ. बी. तिरुपम रेड्डी, वैज्ञानिक-सी, सीएसबी-बीएसएमटीसी बस्तर के नेतृत्व में और छत्तीसगढ़ रेशम विकास निदेशालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीएसबी-सीटीआरटीआई रांची द्वारा विकसि