26 अगस्त को डिडौली थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में यूपी पुलिस के सिपाही देवेंद्र की GNM पत्नी पारुल बुरी तरह झुलस गईं थी। जिन्हें मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था और पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया था और मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।