कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को समय करीब 11 बजे मंझनपुर स्थित उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान फेस कैप्चरिंग में प्रगति धीमी पाए जाने पर विकास खंड कड़ा व नेवादा के सीडीपीओ को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर सुधार लाया जाए।