गोला वनक्षेत्र के चोपादारू जंगली में हाथियों के हमले से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के द्वारा हनी बी साउंड एम्पलीफायर मशीन लगायी गयी थी। जंगल में अलग-अलग जगह पर आठ मशीन लगायी गयी थी। इस मशीनों की आवाज से हाथी दूर भाग जाते थे, जिससे हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा हो सकती थी। लेकिन अज्ञात चोरों के द्वारा दो मशीनों की चोरी कर ली गयी।