उपखंड क्षेत्र के भगूनगर से पदमपुरा मार्ग पर बनी नई सड़क पहली ही बारिश में बह गई। खेतों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए पाइप डाले बिना ही सड़क बना दी गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि तेज बहाव में पूरी सड़क टूटकर बह गई। सड़क के पास लगे बोर्ड पर 3.30 किलोमीटर दूरी की इस सड़क की लागत 90 लाख रुपए दर्शाई गई है। बोर्ड पर कार्य समाप्ति की तिथि सितंबर 2023 लिखी हुई है