निघासन तहसील के ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी का कटान लगातार लोगों की जिंदगी उजाड़ रहा है। अब तक करीब 56 परिवारों के आशियाने नदी की लहरों में समा चुके हैं। सुमन देवी, राजकुमारी, राम सिंह, संतोष, कमलू, विजय समेत कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उपजाऊ जमीन भी कटान की भेंट चढ़ चुकी है।