मंगलवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पंचायत टिहरी के वार्ड 6 में जगदीश चंद की पशुशाला की गिर गई। पशुशाला के मालिक जगदीश चंद का कहना है कि यह उनकी बुजुर्गों के समय की पशुशाला है। इस पशुशाला तक पहुंचने के लिए रास्ता न होने की वजह से इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण इस पशुशाला का एक हिस्सा गिर गया तथा बाकी दिवारें भी गिरने वाली है।