सोलन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उत्तराखंड के सितारगंज और नानकमता क्षेत्र से पकड़े गए हैं, जो नेपाल सीमा के पास स्थित है। आरोपियों की पहचान - राज सिंह और पूजा, निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है।