बीती देर रात कांचघर दशहरा चल समारोह मे भाजपा कांग्रेस समर्थको के बीच हुई झडप और जमकर हुई हवाई फायरिंग जहा अफरा तफरी मच गई थी। जिसका वीडियो सामने आया है। जहा समर्थक हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे है।वही पुलिस ने स्तिथि पर काबू किया था। शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 1 बजे पुलिस ने बयान दिया की दोनो पक्ष जोश में थे जिनमें तनातनी हो गई थी दोनो पक्ष शांत करा दिया।